नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ और बेहतरीन फील्डर मोहम्मद कैफ ने उन तमाम लोगों के लिए एक खास मैसेज भेजा है जिसमें वो उन्हें शांत रहने की और सुधरने की सलाह देते दिखाए दे रहे हैं. मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते उन लोगों को नसीहत दे डाली जो अकसर हिन्दू-मुस्लमान, नेता, न्यूज़ चैनल्स को गाली देते रहते हैं. कैफ ने लिखा कि अकसर दूसरों(हिन्दू-मुस्लमान, नेता, टीवी) को गाली देने वाले या ऐसा सोचने वाले जो भी लोग हैं वो इस देश को कभी सुधार नहीं सकते...सुधर जाओ भाइयो!'
इस पोस्ट के साथ टीम इंडिया के इस सितारे ने एक तस्वीर भी साझा की जिसपर लिखा था 'शांत रहो और सुधर जाओ.'
मोहम्मद कैफ ट्विटर पर अकसर एक्टिव रहते हैं जिस वजह से वो अकसर सोशल मीडिया पर मुद्दों पर अपनी राय कायम करते रहे हैं. हाल में उन्होंने मोहम्मद शमी की पत्नी के पहनावे पर सवाल उठाने वाले लोगों को भी नसीहत दी थी कि वो खुद पर संयम रखें.
मोहम्मद शमी ने हाल में अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिस पर समाज के कुछ ठेकेदारों ने सावल उठाते हुए उन्हे अपनी पत्नी की इस तरह से नुमाइश ना करने की नसीहत दी थी जिसके बाद कैफ, शमी के बचाव में उतर आए थे और उन्होंने कहा था कि 'सभी कमेंट्स बेहद शर्मनाक हैं, कैफ ने लिखा, 'इस तरह के कमेंट सच में शर्मनाक हैं, मोहम्मद शमी को पूरी तरह से सपोर्ट करिए. देश के अंदर इससे भी बड़े-बड़े कई मुद्दे हैं, ऐसे लोगों को सदबुद्धि मिले.'