World Cup 2023 Final: भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के फैंस के सपनों को चूर-चूर कर दिया था. यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था. अब इस मैच की पिच को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा दावा किया है. कैफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ लगातार तीन दिन तक पिच के पास गए थे और उन्होंने पिच का रंग बदलते हुए भी देखा है.
दरअसल कैफ ने हाल ही में लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने विश्व कप 2023 के फाइनल की पिच को लेकर कई बड़े दावे किये. कैफ ने कहा, ''मैं वहां तीन दिनों तक था. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ आए और पिच पर गए. उन्होंने पिच को देखा और यह लगातार तीन दिन हुआ. मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा. उनके कमिंस हैं और स्टार्क हैं. उनके पास तेज गेंदबाजी है, इसलिए स्लो पिच दो. यहां गलती हुई.''
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला गया. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. टीम इंडिया ऑल आउट हो गई थी. कप्तान रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 54 रन बनाए. केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली. राहुल ने 107 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 चौका लगाया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके थे. पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए थे. हेजलवुड को भी 2 विकेट मिले थे. ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा को एक-एक सफलता हाथ लगी थी.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. उसके लिए ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़ा था. उन्होंने 120 गेंदों में 137 रन बनाए थे. लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: मुंबई इंडियंस को लगा 4.60 करोड़ का चूना! आईपीएल से ठीक पहले चोटिल हुए दिलशान मदुशंका