'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज
Travis Head: मोहम्मद कैफ ने अपने पोस्ट में लिखा है- जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद किस तरह का जश्न मनाया? कोई जश्न नहीं, कोई आक्रमक सेंड ऑफ नहीं, बस उनके चेहरे पर स्माइल.
Mohammad Kaif On Jasprit Bumrah: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 311 रन है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लबुशेन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. ओपनर सैम कॉन्स्टेट ने 60 रन बनाए. जबकि उस्मान ख्वाजा ने 57 रनों का योगदान दिया. इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने ट्रेविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने जीरो पर बोल्ड आउट कर दिया. बहरहाल अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है.
'बच्चों को उनसे सीखना चाहिए, आप अपने रोल मॉडल का चुनाव बुद्धिमानी से करें'
मोहम्मद कैफ ने अपने पोस्ट में लिखा है- जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद किस तरह का जश्न मनाया? कोई जश्न नहीं, कोई आक्रमक सेंड ऑफ नहीं, बस उनके चेहरे पर स्माइल. बच्चों को उनसे सीखना चाहिए, आप अपने रोल मॉडल का चुनाव बुद्धिमानी से करिए. सोशल मीडिया पर मोहम्मद कैफ का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस का मानना है कि मोहम्मद कैफ ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर तंज कसा है, जिन्होंने पिछले टेस्ट में ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद जबरदस्त जश्न के साथ कंगारू बल्लेबाज को आक्रमक सेंड ऑफ दिया था.
How does Bumrah celebrate the dismissal of Australia's main man Travis Head? No over-the-top celebration, no angry send off, just a smile. Kids learn, choose your role models wisely. #INDvAUS
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 26, 2024
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड समेत ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा आकाशदीप, रवींन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुदंर को 1-1 कामयाबी मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस नॉटआउट लौटे. स्टीव स्मिथ 111 गेंदों पर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, पैट कमिंस ने 17 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें-
आज का दिन कभी नहीं भूल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, Sam Konstas ने वो किया, जो पहले कभी नहीं हुआ था