Mohammad Nabi Retirement: मोहम्मद नबी, एक ऐसा नाम जिसने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अब उनका कहना है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया है. सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान की 5 विकेट से जीत के बाद नबी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में संन्यास लेने की पुष्टि करके सबको चौंकाया है.
मोहम्मद नबी ने इस सीरीज में बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए, जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट भी चटकाए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. अवॉर्ड लेते समय मोहम्मद नबी ने कहा, "मैंने पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही रिटायर होने का मन बना लिया था, लेकिन फिर हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गए. मुझे लगा कि मैं इस टूर्नामेंट में खेल सकता हूं."
दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर
मोहम्मद नबी साल 2009 से अफगानिस्तान के लिए खेल रहे हैं अपने करीब डेढ़ दशक लंबे करियर में उन्होंने अब तक 167 वनडे मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने बैटिंग में 3,600 रन और गेंदबाजी में 172 विकेट भी लिए हैं. नबी इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू करने से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी भिड़ंत तक वो वनडे मैचों में 2 शतक और 17 फिफ्टी भी लगा चुके हैं. वनडे क्रिकेट की टॉप-10 ऑलराउंडर लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं है.
चैंपियंस ट्रॉफी में हैं कितनी टीमें?
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2017 में करवाया था, जिसमें पाकिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है, जिसका आयोजन पाकिस्तान में होगा. इसके लिए उन 8 टीमों ने क्वालीफाई किया है, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले आठ स्थानों पर रही थीं. अफगानिस्तान उस विश्व कप में छठे स्थान पर रहकर सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गई थी. चूंकि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, इसलिए अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर मुहर नहीं लग सकी है.
यह भी पढ़ें: