Mohammad Nabi Record: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों पर 65 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकार्ड मुजीब उर रहमान के नाम था. मुजीब उर रहमान ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.
मोहम्मद नबी ने मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ा...
बहरहाल, मोहम्मद नबी ने मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर राशिद खान हैं. आयरलैंड के खिलाफ राशिद खान ने 27 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला साल 2021 में अबुधाबी में खेला गया था. इसके बाद फिर चौथे नंबर पर मोहम्मद नबी हैं. जिम्बाव्बे के खिलाफ बुलावायो में मोहम्मद नबी ने 28 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छुआ था. अफगानिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच यह मुकाबला साल 2014 में खेला गया था.
मोहम्मद नबी ने अपने नाम किया रिकार्ड...
वहीं, इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर शफीउल्लाह शेनवारी हैं. अफगान बल्लेबाज शफीउल्लाह शेनवारी ने आयरलैंड के खिलाफ 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला साल 2017 में नोएडा में खेला गया था. बहरहाल, मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जा रहा है. यह एशिया कप का आखिरी लीग मुकाबला है. इसके बाद सुपर-4 राउंड के मुकाबले होंगे. एशिया कप के सुपर-4 राउंड मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे. जबकि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-