Mohammad Nabi Record: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की जीत ने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गया. इस तरह अफगानिस्तान को 21 रनों से शानदार जीत मिली. साथ ही अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


मोहम्मद नबी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड...


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने रिकॉर्ड 45 देशों को हराने का कारनामा किया. मोहम्मद नबी इन सभी मैचों में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा रहे. इस तरह 45 देशों के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत में मोहम्मद नबी शामिल रहे. इस तरह मोहम्मद नबी के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस अफगान दिग्गज के अलावा कोई अन्य क्रिकेटर ऐसा करने में नाकाम रहा है. बताते चलें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक अफगानिस्तान को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.






अब तक ऐसा रहा है अफगानिस्तान का सफर


इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद न्यूजीलैंड को 84 रनों से करारी शिकस्त दी. पपुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा, फिर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 47 रनों से हराया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खेल से सबको चौंका दिया. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रनों से शानदार जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, जानें बाकी टीमों का हाल


अफगानिस्तान के लिए वरदान साबित होगी बारिश, अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ रद्द; तो ऐसा होगा सेमीफाइनल का समीकरण