Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइजी को लेकर पिछले एक साल में काफी कुछ कंट्रोवर्सी सामने आई है. इस एक साल में टीम के कोचिंग स्टाफ में तो फेरबदल हुए ही हैं, साथ ही बड़े-बड़े खिलाड़ियों की भी टीम से छुट्टी हो गई. शेन वाटसन समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स पहले भी यह कह चुके हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद में सब कुछ सही नहीं है. अब इस टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने कई राज़ खोले हैं.


अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2017 से पहले अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. वह अगले कई सीजन तक इसी टीम के साथ जुड़े रहे. 'स्पोर्ट्स यारी' के साथ बातचीत में जब उनसे इस फ्रेंचाइजी में बड़े खिलाड़ियों की हो रही छुट्टी और पिछले एक-दो साल में हुए बदलाव को लेकर सवाल पूछे गए तो नबी ने विस्तार से जवाब दिया.


'पता नहीं ये लोग क्या करना चाहते थे'
नबी ने कहा, 'जिस तरह से सनराइजर्स की टीम थी, वह लाजवाब थी. हम पहली बार उस टीम में 2017 में आए. 2018, 2019 में भी मैं उसी टीम के साथ खेला. इस दौरान इस टीम में माहौल और परफॉर्मेंस शानदार था. इसके बाद पिछले दो साल में पता नहीं टीम का क्या हो गया. किसने किया है, क्यों किया है? पता नहीं लेकिन टीम का पूरा कॉम्बिनेशन, कोचिंग स्टाफ सब कुछ चेंज हो गया. टीम का जो माहौल था, वह भी पूरा बदल गया. माहौल खराब होता गया. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ लेकिन एक फ्रेंचाइजी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. इतनी बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजी हैं, इन्हें सोचना चाहिए कि टीम को किस तरह से बनाना है न कि उसे खत्म करने का काम करना चाहिए.' 


बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी पर नबी ने कहा, 'राशिद खान 5-6 साल से SRH का एक ब्रांड था. उन्होंने राशिद को छोड़ा दिया. जब राशिद को छोड़ दिया तो आप सोचिए पता नहीं ये लोग क्या करना चाहते थे. राशिद को नहीं छोड़ना चाहिए था. बाकी भी जो प्लेयर्स थे नामी थे, उन सभी को हटा दिया, ये सब नहीं करना चाहिए था.'


पिछले एक-डेढ़ साल में SRH में हुए बड़े उलटफेर 
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2021 में डेविड वॉर्नर कप्तान थे. उस सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते डेविड वॉर्नर को कप्तानी से तो हटाया ही गया, साथ ही उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया. राशिद खान जैसे टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज को भी रिलीज कर दिया गया. इस दौरान सनराइजर्स के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हुए. इस साल केन विलियमसन की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में पहुंचने से चूंक गई तो विलियमसन भी बाहर कर दिए गए. IPL 2023 में इस टीम का कप्तान कौन होगा, इसका फैसला अब तक नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें...


IPL Mini Auction Stats: फ्रेंचाइजियों ने 43% पैसा ऑलराउंडर्स पर लुटाया, गेंदबाजों पर खर्च की महज 19% रकम