T20 World Cup: मोहम्मद नबी ने छोड़ी अफगानिस्तान की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दिया इस्तीफा
Mohammad Nabi Resigns: अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद यह फैसला किया.
Mohammad Nabi Resigns Australia vs Afghanistan: अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टी20 विश्वकप 2022 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नबी के इस्तीफा देने की खबर आईसीसी ने ट्विटर के जरिए फैंस को दी. नबी ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि हमारे लिए टी20 विश्वकप का सफर खत्म होने वाला है. हम फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. नबी ने टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा भी जताई है.
नबी ने इस्तीफा देने की बात ट्विटर के जरिए अपने फैंस से शेयर की. उन्होंने एक इमोशनल लेटर लिखा है. नबी ने लिखा, ''हमारा टी20 विश्वकप का सफर खत्म होने की ओर है. हमारे जो नतीजे रहे, वह फैंस और हमारी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. हम मैच के रिजल्ट को लेकर काफी निराश हैं. पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी इस स्तर तक नहीं थी कि एक कप्तान चाहेगा या किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए इसकी जरूरत होगी. इसके अलावा, पिछले कुछ दौरों में टीम प्रबंधन, चयन समिति और मैं एक ही सोच के साथ आगे नहीं बढ़ रहे थे, जिसका टीम संतुलन पर प्रभाव पड़ा.''
नबी ने इस्तीफे का जिक्र करते हुए आगे लिखा, ''इसलिए, मैं सम्मान के साथ एक कप्तान के रूप इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा. मैं आप में से हर एक को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं जो बारिश होने के बावजूद मैदान पर आए और जिन्होंने दुनिया भर में हमारा समर्थन किया, आपका प्यार वास्तव में हमारे लिए बहुत मायने रखता है. अफ़ग़ानिस्तान अमर रहे.''
गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने सुपर 12 में अब तक 3 मैच खेले और इस दौरान एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की. अफगानिस्तान ने 3 मैचों में हार का सामना किया. जबकि दो मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहे. टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि उसे श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया. शुक्रवार को भी उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई.
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) November 4, 2022
Afghanistan ended their #T20WorldCup campaign with no wins in the Super 12 stage following which Nabi announced his decision! 👀
— ICC (@ICC) November 4, 2022
Full details 👇https://t.co/v2f5GwJypB
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : T20 WC, Aus vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हराया, जाम्पा-हेजलवुड ने झटके 2-2 विकेट