Khulna Tigers vs Sylhet Strikers: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के एक मुकाबले में गजब नजारा देखने को मिला. खुलना टाइगर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान मोहम्मद नवाज और तंजिम हसन साकिब भिड़ गए. इन दोनों के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि साथी खिलाड़ियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. यह विवाद मैच की दूसरी पारी के दौरान. खुलना टाइगर्स की टीम बैटिंग कर रही थी.
दरअसल सिलहट स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए टाइगर्स को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टाइगर्स की ओर से मोहम्मद नवाज नंबर छह पर बैटिंग करने आए. उन्होंने विस्फोटक पारी खेली. नवाज ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दूसरी ओर सिलहट की ओर से साकिब 17वां ओवर लेकर आए. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर नवाज को आउट कर दिया.
साकिब और नवाज के बीच क्यों हो गया झगड़ा -
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज ने विस्फोटक बैटिंग की. लेकिन इसके बाद उन्हें साकिब ने आउट कर दिया. साकिब आउट करने के बाद जश्न मना रहे थे. वे इस दौरान नवाज की ओर बढ़े और उन्हें कुछ कहा. इस बीच दोनों के बीच धक्कामुक्की हो गई. दोनों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर बात बढ़ गई. यह देख साथी खिलाड़ी बीच बचाव के लिए आ गए और मामले को शांत करवाया.
सिलहट ने खुलना को 8 रनों से हराया -
मुकाबला काफी रोमांचक रहा. सिलहट ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. इस दौरान जाकिर हसन ने 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके जवाब में खुलना की टीम 174 रन ही बना सकी. इस तरह उसे 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Babar Azam Pakistan: बाबर आजम की चमकी किस्मत, इस बल्ले से खेलने पर मिलेंगे 7 करोड़ रुपए, जानें किसने खोला खजाना