PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत... मोहम्मद रिजवान ने कही दिल की बात
T20 World Cup 2024: मोहम्मद रिजवान ने कहा कि बदलाव सामान्य बात है, अगर कोई इंसान बीमार है तो उसका ऑपरेशन होता है, यह बेहद सामान्य और जरूरी प्रक्रिया है.
![PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत... मोहम्मद रिजवान ने कही दिल की बात Mohammad Rizwan agrees with PCB Chief says operation is necessary after horror T20 World Cup campaign sports news PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत... मोहम्मद रिजवान ने कही दिल की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/fbc539597a6b972b075af638ad6d7b2b1719921706898428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Rizwan On Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन शर्मानाक रहा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई. पाकिस्तान को भारत के अलावा अमेरिका ने हराया. इसके बाद पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत हुई. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है. अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मोहसिन नकवी के सुर में सुर मिलाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी वापस पाकिस्तान लौटे. पेशावर में मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हमारी टीम को जिस तरह आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वह उचित है और हम इसके हकदार हैं, क्योंकि हमने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया, जो खिलाड़ी आलोचना का सामना नहीं कर सकते, वे कामयाब नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में हम अपने प्रदर्शन से बेहद नाखुश हैं, हमारे शर्मनाक प्रदर्शन के पीछे कई कारण रहे, अगर आपकी टीम हार रही है तो आप यह नहीं कर सकते कि आपकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी अच्छी कर रही है.
Rizwan hints problem is in Pakistan Team! pic.twitter.com/xDFBUQCOEx
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) July 2, 2024
मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा कि बदलाव सामान्य बात है, अगर कोई इंसान बीमार है तो उसका ऑपरेशन होता है, यह बेहद सामान्य और जरूरी है. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी की तारीफ की. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मोहसिन नकवी काफी मेहनती इंसान हैं, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कौन रहेगा और कौन बाहर जाएगा, यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन के हाथों में नहीं है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)