Mohammad Rizwan On Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन शर्मानाक रहा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई. पाकिस्तान को भारत के अलावा अमेरिका ने हराया. इसके बाद पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत हुई. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है. अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मोहसिन नकवी के सुर में सुर मिलाए हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी वापस पाकिस्तान लौटे. पेशावर में मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हमारी टीम को जिस तरह आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वह उचित है और हम इसके हकदार हैं, क्योंकि हमने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया, जो खिलाड़ी आलोचना का सामना नहीं कर सकते, वे कामयाब नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में हम अपने प्रदर्शन से बेहद नाखुश हैं, हमारे शर्मनाक प्रदर्शन के पीछे कई कारण रहे, अगर आपकी टीम हार रही है तो आप यह नहीं कर सकते कि आपकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी अच्छी कर रही है.






मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा कि बदलाव सामान्य बात है, अगर कोई इंसान बीमार है तो उसका ऑपरेशन होता है, यह बेहद सामान्य और जरूरी है. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी की तारीफ की. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मोहसिन नकवी काफी मेहनती इंसान हैं, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कौन रहेगा और कौन बाहर जाएगा, यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन के हाथों में नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Team India: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या का भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनना तय! जानिए 3 बड़े कारण


T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की एक कॉल ने किया कमाल, राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे लिखी गई जीत की कहानी