(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PSL 2024: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे...मोहम्मद रिज़वान खुद गलती कर अंपायर पर ही भड़क उठे!
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने बड़ा ही अनोखा कारनामा किया. वह खुद गलती करने के बाद अंपायर पर भड़क उठे.
Mohammad Rizwan PSL 2024: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे...ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इसका मतलब होता है खुद गलती कर दूसरों को कसूरवार ठहराना. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में मुल्तान सुल्तान की कप्तानी कर रहे मोहम्मद रिज़वान ने इस कहावत का बखूबी प्रैक्टिकल करके दिखाया है. दरअसल रिज़वान टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में खुद गलती कर उल्टा अंपायर पर चढ़ बैठे. रिज़वान की गलती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
मुल्तान सुल्तान और बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी के बीच खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में मोहम्मद रिज़वान ने ऐसी गलती कर दी, जिससे विरोधी टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में दिए गए.
दरअसल पेशावर जल्मी की पारी के 11वें ओवर के दौरान जब क्रीज़ पर मौजूद टॉम कोहलर-कैडमोर ने खुशदिल शाह की गेंद पर डीप फाइनल लेग की तरफ शॉट खेला. इस गेंद को पकड़ने के लिए खुद विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान दौड़ पड़े. हालांकि रिज़वान ने पहले ही गलव्स उतार कर ज़मींन पर फेंक दिया था, जिससे वह गेंद को अच्छी तरह से थ्रो कर सकें, अक्सर विकेटकीपर ऐसा करते हैं.
लेकिन रिज़वान ने जैसी ही गेंद को स्टंप्स की तरफ थ्रो किया, तो गेंद वहीं करीब में पड़े गलव्स से टकरा गई. गेंद को गलव्स से टकराता देख फील्ड अंपायर ने पेनल्टी के रूप में 5 रन दे दिए. क्रिकेट नियम 28.2.1.3 के मुताबिक ऐसी पेनाल्टी दी जाती है. फील्ड पर अगर विकेटकीपर की कोई भी चीज़ जैसे हेलमेट या गलव्स मैदान पर रहता है, तो विरोधी टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में चले जाते हैं.
लेकिन गलती करने वाले रिज़वान ने उल्टा फील्ड पर मौजूद अंपायर अलीमदार से बहस करना शुरू कर दिया. काफी देर बहस करने के बाद आखिरकार रिज़वान को मानना ही पड़ा कि उन्होंने गलती की, जिसके चलते उनकी टीम को सज़ा मिली. अंपायर ने रिज़वान को अच्छी तरह से समझाया, तब जाकर वह माने.
Glove in the way 😬❌
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 14, 2024
Zalmi get penalty runs as a result of this throw 🏏#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #MSvPZ pic.twitter.com/qhjSPMIPBO
ये भी पढ़ें...
WPL 2024: पुरुषों से पहले RCB की महिला टीम बना जाएगी चैंपियन? फाइनल के लिए MI से खेलेगी एलिमिनेटर