ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टी20 रैंकिंग में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान ने अपनी ही टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया. भारत के सूर्यकुमार यादव के हाथ भी ताजा रैंकिंग में निराशा आई है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 1000 दिन से ज्यादा समय तक टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने रहे. लेकिन टी20 इंटरनेशनल की पिछली 10 पारियों में बाबर आजम सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए. एशिया कप की तीन पारियों में तो बाबर आजम का बल्ला बुरी तरह से नाकाम रहा. बाबर को इसी बात का खामियाजा भुगतना पड़ा और उन्हें टी20 रैंकिंग में अपनी बादशाहत गंवा दी.
वहीं मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप में शानदार खेल दिखाया है. रिजवान एशिया कप की तीन पारियों में 192 रन बना चुके हैं. रिजवान ने हांगकांग के खिलाफ नाबाद 78 रन की पारी खेली. इसके बाद रिजवान ने भारत के खिलाफ 71 रन बनाए और अपनी टीम के लिए फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. रिजवान को इन पारियों का फायदा रैंकिंग में भी मिला और वह एक पायदान ऊपर पहुंचकर टी20 रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी बन गए.
रोहित शर्मा को हुआ फायदा
रिजवान पाकिस्तान के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि टी20 रैंकिंग में नंबर वन का पायदान हासिल करने में कामयाब रहे. इससे पहले मिस्बाह उल हक और बाबर आजम टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज रहे हैं. बाबर आजम को 1155 दिन तक टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रहे.
भारत के सूर्यकुमार यादव एशिया कप की चार पारियों में एक ही अर्धशतक लगा पाए इसलिए वह पहले की तरह नंबर 4 पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्कराम नंबर तीन की पोजिशन पर कायम हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान पहले की तरह की नंबर पांच पर बने हुए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह 14वें स्थान पर आ गए हैं.
Suresh Raina ने क्रिकेट में दिया है महत्वपूर्ण योगदान, अब सामने हैं ये नए विकल्प