Mohammad Rizwan T20 Captaincy Controversy: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच 14 नवंबर को गाबा में खेला गया. भारी बारिश के कारण यह मैच 7 ओवर का कर दिया गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की जोरदार शुरुआत की, लेकिन मैच के दौरान एक गलती हुई, जिस पर न तो अंपायरों का ध्यान गया और न ही मैच रेफरी का. यह गलती पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान से हुई.
मैच में कप्तानी की बड़ी चूक
बारिश से प्रभावित इस छोटे से मैच में नियमों में बदलाव किए गए थे. नियमों के मुताबिक, सात ओवर के इस मैच में दो गेंदबाजों को दो-दो ओवर और बाकी तीन को एक-एक ओवर फेंकने की इजाजत थी. दूसरा विकल्प यह था कि एक गेंदबाज तीन ओवर फेंक सकता था और बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक ओवर फेंकना था. लेकिन पाकिस्तानी कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद रिजवान ने गलती से तीन गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ से दो-दो ओवर फेंकवा दिए, जो नियमों के खिलाफ था. रिजवान के इस फैसले ने मैच के दौरान तो हलचल मचाई ही, बाद में यह विवाद का विषय भी बन गया.
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहला टी20 मैच समरी
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रनों की तेज पारी खेली, जिसके साथ ही उन्होंने अपने टी20 करियर में 10,000 रन भी पूरे कर लिए. जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. मोहम्मद रिजवान अपनी कप्तानी के पहले मैच में जीरो रन पर आउट हो गए. अब्बास अफरीदी ने 10 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 20 रन बनाए. पाकिस्तान 7 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 64 रन ही बना सका. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 29 रन से जीत लिया.