(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बांग्लादेश से हार के बाद PCB लेगी एक्शन? बाबर और मसूद से छिनेगी कप्तानी! इस खिलाड़ी को मिलेगी तीनों फॉर्मेट में कमान
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम और टेस्ट कप्तान शान मसूद की छुट्टी हो सकती है.
Pakistan Cricket Team New Captain Race: बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब फजीहत हुई. पूर्व क्रिकेटरों ने कप्तान शान मसूद समेत अन्य खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की हलचल तेज हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम और टेस्ट कप्तान शान मसूद से कप्तानी छीन सकती है.
मोहम्मद रिजवान की खुलेगी किस्मत!
अगर वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम और टेस्ट कप्तान शान मसूद से कप्तानी छीनी तो किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद रिजवान तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन सकते हैं. ऐसे में टेस्ट कप्तान शान मसूद के साथ ही बाबर आजम की छुट्टी तय है. पाकिस्तान को पहले टेस्ट में पारी घोषित करने के बावजूद 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया. जबकि पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा दौर जारी...
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार उथल-पुथल का दौर जारी है. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा दिया था. साथ ही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-6 राउंड में पहुंचने में नाकाम हो गई. वहीं, पिछले 3 सालों में घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड शर्मनाक रहा है. इस दौरान पाकिस्तान को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 4 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. बहरहाल, अब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है.
ये भी पढ़ें-