Mohammad Rizwan Catch: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने 171 रनों की नाबाद पारी खेली. अब बांग्लादेश की टीम बैटिंग कर रही है. इस दौरान उसने 31 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. जाकिर हसन 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नसीम शाह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जाकिर का कैच मोहम्मद रिजवान ने पकड़ा. इसका वीडियो पीसीबी ने शेयर किया है.
दरअसल बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन और शदमन इस्लाम ओपनिंग करने आए. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से 17वां ओवर नसीम शाह कर रहे थे. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर जाकिर ने शॉट खेलना चाहा. लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद पीछे की ओर चली गई. यह देख विकेटकीपर रिजवान ने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया. गेंद रिजवान से थोड़ा दूरी पर थी. लेकिन वे तेजी उछलकर कैच लेने में कामयाब रहे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है.
रिजवान ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया. वे पाकिस्तान की पहली पारी में नंबर 6 पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान नाबाद 171 रन बनाए. रिजवान ने 239 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं सऊद शकील ने 141 रनों की दमदार पारी खेली. शकील ने 261 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए. पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में 21 अगस्त से टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा. यह मुकाबला भी रावलपिंडी में ही आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : Shoaib Malik: तीसरी वाइफ सना जावेद संग स्विट्जरलैंड पहुंचे शोएब मलिक, लोगों ने लगा दी क्लास