Mohammad Rizwan Pakistan vs Bangladesh: मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए दमदार बैटिंग करते हुए रावलपिंडी टेस्ट में शतक जड़ दिया है. रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली है. उन्होंने शतक लगाने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया. रिजवान मैदान पर घुटनों पर बैठ गए और उन्होंने अल्लाह को शुक्रिया किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिजवान का वीडियो और फोटो शेयर किया है. रिजवान के साथ-साथ सऊद शकील ने भी शतक जड़ा. उनकी पारी भी टीम के लिए अहम रही.


रिजवान पाकिस्तान के लिए नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा दिया. रिजवान ने खबर लिखने तक 150 से ज्यादा रन बना लिए थे. उन्होंने शतक जड़ने के बाद अल्लाह का खास अंदाज में शुक्रिया किया. उन्होंने मैदान पर घुटने टेके और फिर शुक्रिया किया. इसका वीडियो पीसीबी ने भी शेयर किया है.


पाकिस्तान ने खबर लिखने तक पहली पारी में 104 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 393 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद रिजवान 216 गेंदों में 152 रन बनाकर खेल रहे थे. रिजवान ने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. सऊद शकील ने उनके साथ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई. शकील ने इस दौरान 261 गेंदों में 141 रन बनाए. शकील की इस पारी में 9 चौके लगाए. इन दोनों ने पाकिस्तान की शानदार वापसी करवाई. इससे पहले सैम अयूब ने अर्धशतक जड़ा था.


इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई थी. उसने महज 16 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. अब्दुला शफीक 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. शान मसूद 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. बाबर आजम जीरो पर आउट हो गए थे. अयूब ने 56 रनों की पारी खेली.


 


 










यह भी पढ़ें : IND vs ENG Schedule: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल, देखें कब और कहां खेले जाएंगे मैच