(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mohammad Rizwan: 'किंग की तरह...' कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान ने दे डाला बड़ा बयान
PCB: मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हमने परिणाम अल्लाह पर छोड़ दिया है, और परिणाम जो भी हो, हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन लड़ने की भावना के मामले में, कोई कमी नहीं होगी, यह हमारी गारंटी है.
Mohammad Rizwan PC: मोहम्मद रिजवान वनडे और टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के नए कप्तान होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान के नाम मुहर लगा दी है. मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह पाकिस्तान टीम की एकता को प्राथमिकता देंगे और अगर किसी तरह खिलाड़ी आपस में बंटे हैं तो उस काम किया जाएगा. मैं अपने साथी खिलाड़ियों की मदद करूंगा ना कि उस रुल करूंगा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि वह राजा के तरह पेश नहीं आएंगे, बल्कि साथी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम करूंगा.
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि पूरी पाकिस्तान टीम एक ग्रुप है, हमारे स्क्वॉड के सारे 15 खिलाड़ी एक उदेश्य के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मैं कप्तान के तौर पर खुद को राजा समझने लगूं तो सब कुछ बिखर जाएगा, बल्कि एक लीडर के तौर पर मैं टीम के 15 लोगों की सेवा करने के लिए यहां हूं, ऐसा ही होना चाहिए. हमारे अंदर जज्बा है और हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमने परिणाम अल्लाह पर छोड़ दिया है, और परिणाम जो भी हो, हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन लड़ने की भावना के मामले में, कोई कमी नहीं होगी, यह हमारी गारंटी है.
बताते चलें कि पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी. वनडे सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का आगाज 24 नवंबर से हो रहा है. वहीं, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-