PAK vs NEP: एशिया कप के पहले मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम नेपाल के सामने है. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोहम्मद रिजवान नजर आ रहे हैं.


मोहम्मद रिजवान पर सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले...


दरअसल, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जिस तरह रन आउट हुए, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि कुछ साल पहले जिस तरह रन आउट हुए, ठीक उसी तरह मोहम्मद रिजवान आउट हुए.


सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान का बना मजाक...


सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान का खूब मजाक बन रहा है. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जानें तक पाकिस्तानी टीम 39 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बना चुकी है. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं. बाबर आजम 104 गेंदों पर 97 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह अपनी पारी में 10 चौके जड़ चुके हैं. जबकि इफ्तिखार अहमद 36 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद रिजवान की बात करें तो इस खिलाड़ी ने आउट होने से पहले 50 गेंदों पर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए.


ये भी पढ़ें-


ECB: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, अब वीमेंस प्लेयर को भी मिलेगी मेंस प्लेयर के बराबर मैच फीस


Asia Cup 2023: मुल्तान में होगा एशिया कप का पहला मैच, अश्विन ने सहवाग का तिहरा शतक याद कर कही ये बात...