Mohammad Rizwan New Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ी घोषणा की है. पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 का कप्तान बना दिया है. बोर्ड ने रविवार शाम यह घोषणा की. रिजवान टीम ने बाबर आजम की जगह लेंगे. बाबर ने बीते दिनों कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. पाकिस्तान वनडे विश्व कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पायी. बाबर ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा, ''हमने मेंटर्स से बात की थी. कोचिंग स्टाफ और टीम से बात करने के बाद मोहम्मद रिजवान का नाम सामने आया. सभी ने रिजवान पर भरोसा जताया है. सलमान आगा उपकप्तान होंगे.'' 


ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा रिजवान का पहला असाइनमेंट -


रिजवान के लिए बतौर कप्तान पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को मेलबर्न में खेली जाएगी. इसके बाद दूसरा मैच 8 नवंबर को एडिलेड में और तीसरा मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा. यह 18 नवंबर तक चलेगी.


कप्तानी में ऐसा रहा है रिजवान का अनुभव -


रिजवान को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने अभी तक वनडे या टी20 में पाकिस्तान की कप्तानी नहीं की है. हालांकि वे दो टेस्ट मैचों में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. अगर घरेलू मैचों की बात करें तो रिजवान को कप्तानी का अनुभव है. वे मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में रनरअप बनी थी.


 






यह भी पढ़ें : IND W vs NZ W: राधा यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ