Mohammad Rizwan, Video: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का तीसरा मैच मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान बीच मैदान पर नमाज़ पढ़ते हुए दिखाई दिए. रिज़वान ने मैच के बीच में नमाज़ पढ़ी. इसका वीडियो सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल होने लगा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि रिज़वान को बीच मैदान पर नमाज़ पढ़ते हुए देखा गया हो. इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने ऐसा किया है कि वो बीच मैदान पर नमाज़ पढ़ते हुए दिखाई दिए. 


वीडियो पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन


रिज़वान की इस वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस ने रिज़वान की इस चीज़ को लेकर तारीफ की. फैंस को उनकी यह अदा खूब पसंद आई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच में ब्रेक चल रहा है. बाकी खिलाड़ी आपस में बातचीत कर रहे हैं और एनर्जी ड्रिंक पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन रिज़वान इस बीच नमाज़ पढ़ते हुए दिखा रहे हैं. 






मैच जीती मुल्तान सुल्तांन


इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रनों का पीछा करते हुए कप्तान मोहम्मद रिज़वान नाबाद लौटे. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स 18.5 ओवर में 110 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसमें मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज़ एहसानुल्लाह ने 4 ओवर में महज़ 12 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा समीन गुल और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, उसामा मीर ने भी 1 विकेट चटकाया. 


रनों का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने महज़ 13.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें शान मसूद ने 3 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 34 गेंदों में 28 और रिली रोसो ने 42 गेंदों में 78 रनों की नाबाद पारी खेली. मोहम्मद रिज़वान की पारी में 2 चौके और रिली रोसो की पारी में कुल 9 छक्के शामिल रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान का नाम आया सामने! कोच ने बताया किसे मिलेगी जिम्मेदारी