पाकिस्तान के उपकप्तान रिजवान ने बायो बबल के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- बढ़ रहा है मानसिक दबाव
मोहम्मद रिजवान ने बायो बबल की वजह से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने की बात कही है. रिजवान ने ब्रेक को बेहद जरूरी बताया है.
पिछले एक साल में कोरोना वायरस ने क्रिकेटर्स की जिंदगी को बेहद मुश्किल बना दिया है. कोविड 19 महामारी के चलते दुनियाभर के देश बायोबबल बनाकर क्रिकेट मैचों का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन बायो बबल की वजह से खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ब्रेक को जरूरी बताया है.
मोहम्मद रिजवान का कहना है कि लंबे समय से बायो बबल में रहने की वजह से खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है. रिजवान ने कहा, ''हर समय बायो बबल में रहना आसान नहीं है. हम पिछले एक साल से अधिक समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. हमारे लिये यह अच्छा है लेकिन इससे खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ रहा है.''
रिजवान ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ब्रेक की मांग की है. विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि सीनियर खिलाड़ियों को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले विश्व कप से पहले तरोताजा होने की जरूरत है.
सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हालांकि अपने सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले ब्रेक देने पर विचार कर रहा है. पीसीबी ने कप्तान बाबर आजम, रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम देने पर बात की है .
पाकिस्तान और अफगानिस्तान बोर्ड इस सप्ताह तीन मैचों की सीरीज की तारीखों की घोषणा करने वाले हैं. ऐसे संकेत हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान ने सीरीज को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी.
क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी खबर, केर्न्स का दूसरा ऑपरेशन सफल, लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाया गया