Mohammad Rizwan and Cheteshwar Pujara: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काउंटी क्रिकेट में अपने साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की बैक टू बैक सेंचूरी से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने पुजारा की एकाग्रता की खूब तारीफ की है. रिजवान कहते हैं कि एकाग्रता के मामले में वह टॉप-3 बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा को शामिल करते हैं.


रिजवान कहते हैं, 'वह (चेतेश्वर पुजारा) बेहद अच्छे इंसान हैं. उनकी एकाग्रता और फोकस बेमिसाल है. अगर आपको उनसे कुछ सीखने का मौका मिले तो जरूर सीखना चाहिए. एकाग्रता के मामले में मैं जिन तीन खिलाड़ियों को सबसे बेहतर मानता हूं उनमें यूनिस भाई, फवाद आलम और पुजारा हैं. पुजारा मेरी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और फवाद तीसरे नंबर पर.'


गौरतलब है कि काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में पुजारा और रिजवान ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं. पुजारा ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए पिछले चार काउंटी मैचों में लगातार चार शतक लगाए हैं. इनमें दो डबल सेंचूरी भी शामिल है. इस महीने डरहम के खिलाफ पुजारा और रिजवान ने 154 रन की साझेदारी की थी. इन दोनों का एक साथ खेलना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय रहा था.


रिजवान इस दौरान पुजारा से काफी कुछ सीखते भी हैं. वह बताते हैं, 'काउंटी क्रिकेट में जब मैं जल्दी आउट हुआ तो मैंने पुजारा से बात की. उन्होंने मुझे कुछ जरूरी सलाह दी, इसमें बॉडी के करीब से खेलने की सलाह भी शामिल थी. सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से हम सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट को काफी खेल रहे हैं, जिसमें कई बार बॉडी से दूर होकर खेलना जरूरी हो जाता है. सफेद बॉल से खेले जाने वाले क्रिकेट में हम बॉडी के करीब से नहीं खेलते क्योंकि वहां गेंद इतनी स्विंग और सीम नहीं होती.'


रिजवान कहते हैं, 'काउंटी के शुरुआती मैचों में मैं बॉडी से दूर होकर ही शॉट खेल रहा था और इसी कारण दो बार एक ही तरह से आउट हुआ. तब मैं नेट प्रैक्टिस के दौरान उनके (पुजारा) के पास गया. उन्होंने कहा जब हम एशिया में खेलते हैं तो हम ड्राइव शॉट खेलकर गेंद को फोर्स करते हैं. यहां हमें ऐसा करने की जरूरत नहीं. हमें बॉडी के करीब से खेलने की जरूरत होती है. ये चीजें हैं जो मैंने उनसे सीखी हैं.'


यह भी पढ़ें..


IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज


Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट