Watch: बल्ले के बजाय हाथ से पूरा किया रन, फिर अपनी गलती से हुए हैरान, मोहम्मद रिजवान का वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
PAK vs NZ: मोहम्मद रिजवान ने कुछ ऐसा किया कि जिसके बाद उन्हें खुद भरोसा नहीं हुआ. पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, मोहम्मद रिजवान क्रीज पर थे. यह वाक्या पाकिस्तानी पारी के छठे ओवर का है.
Mohammad Rizwan Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नजर आ रहे हैं. दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने कुछ ऐसा किया कि जिसके बाद उन्हें खुद भरोसा नहीं हुआ. पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, मोहम्मद रिजवान क्रीज पर थे. न्यूजीलैंड के लिए छठा ओवर करने आए तेज गेंदबाज मैट हेनरी. इस ओवर की पांचवी गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने डीप मिड विकेट की तरफ खेला, लेकिन इसके बाद वह अपना संतुलन खो बैठे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मोहम्मद रिजवान का वीडियो
संतुलन खोने के बाद मोहम्मद रिजवान के हाथ से बल्ला छूट गया. वह बिना बल्ले के रन पूरा कने के लिए दौड़े. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह मजेदार था... दरअसल, पहला रन ग्लव्स से जमीन पर छूकर पूरा करने की कोशिश की, फिर दूसरे रन के लिए डाइव लगा दी. हालांकि, मोहम्मद रिजवान अपनी विकेट बचाने में तो कामयाब रहे, लेकिन उनसे बड़ी गलती हो चुकी थी. हुआ ये कि मोहम्मद रिजवान ने पहला रन लेते वक्त जब जमीन को छुआ तो उनका ग्लविस ना तो लाइन पर था, ना ही उसके अंदर... इसके बाद अंपायर ने शॉट रन करार दिया.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) January 17, 2024
पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी...
फिर जब मोहम्मद रिजवान ने रिप्ले में यह सब देखा तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए और सिर पकड़ लिया. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 224 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 179 रन बना सकी. इस तरह कीवी टीम ने 45 रनों से मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें-
Watch: डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के गेंदबाज का कमाल, 85 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा