Mohammad Rizwan: पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खुद को टीम से बाहर करने की बात कहने के साथ सरफराज अहमद को मौका देने की बात कही थी. दरअसल मोहम्मद रिजवान का टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म देखने को मिल रहा था जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का भी शिकार होना पड़ रहा था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. उस सीरीज में मोहम्मद रिजवान 6 पारियों में 23.50 के औसत से सिर्फ 141 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे. इसके बाद अब क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत में रिजवान ने यह बताया कि वह अपने प्रदर्शन के चलते प्लेइंग इलेवन में जगह बिल्कुल भी बनाने लायक नहीं थे.
सरफराज अहमद ने कहा कि आप टीम के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक से पूछ सकते हैं कि मैने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्या कहा था. मुझे इस बात की खुशी है कि सरफराज अहमद ने उस तरह का प्रदर्शन किया जिसकी मुझे उम्मीद थी. मैने पहले ही यह सोच लिया था कि यदि मैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं तो अगली सीरीज में नहीं खेलूंगा. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि यह पड़ाव सभी खिलाड़ियों के जीवन में आता है ऐसे में आप बेंच पर कुछ पारियां खराब जाने के बाद नहीं बैठ सकते.
घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने लगातार दिखाया था शानदार फॉर्म
रिजवान ने अपने बयान में आगे कहा कि सरफराज अहमद लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए था. मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा कि सरफराज को टीम में शामिल किया गया क्योंकि जो भी पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे खेलने का मौका जरूर मिलना चाहिए.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने लंबे समय के बाद टीम में वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 पारियों में खेलते हुए 83.75 के औसत से 335 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली.
यह भी पढ़े...
शेन वॉर्न के निधन के 11 महीने बाद आई वसीयत से गैर हुए माला-माल, गर्लफ्रेंड को लगा बड़ा झटका