Mohammad Rizwan IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मैच पर दोनों टीमों के फैंस के अलावा पूरी दुनिया की नजर रहती है. पिछले दिनों दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था. हालांकि, इससे पहले एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का 2 बार आमना-सामना हुआ. दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया. जबकि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था. बहरहाल, अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाक मैच पर बड़ा बयान दिया है.
'उस मैच ने हमारी जिंदगी बदल दी...'
मोहम्मद रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत-पाकिस्तान मैच को याद किया. उन्होंने बताया कि किस तरह भारत के खिलाफ मैच में बाबर आजम के साथ साझेदारी ने जिंदगी बदल दी. मोहम्मद रिजवान कहते हैं कि जब उस मैच में हमने भारत को हराया था, हमारे लिए तो वह महज एक मैच था, हमने आसानी मैच जीत लिया, लेकिन जब पाकिस्तान आया तो देखा कि उस मैच का मतलब क्या था... मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा कि उसके बाद जब मैं सामान खरीदने जाता था तो दुकानदार मेरे से पैसे नहीं लेते थे.
'आपके लिए सब कुछ फ्री है...'
मोहम्मद रिजावन के मुताबिक, सामान खरीदने के बाद दुकानदार मेरे से कहते थे कि हम आपसे पैसे नहीं लेंगे. आपके लिए सब कुछ फ्री है. भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान में हमारे लिए इस तरह का प्यार था. बहरहाल, मोहम्मद रिजवान फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं. वहीं, इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है. पिछले दिनों इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान को 27 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें-