(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: इन 3 खिलाड़ियों को बाबर आजम की जगह पाकिस्तान बना सकता है कप्तान
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम पर गाज गिरना तय है.
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी. अमेरिका और भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का सुपर-8 खेलने का सपना धूमिल हो गया. लिहाजा, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम पर गाज गिरना तय है. इस खिलाड़ी को जल्द कप्तानी से हटाया जा सकता है, लेकिन अगर बाबर आजम को कप्तानी से हटाया गया तो किस खिलाड़ी को कप्तानी मिलेगी? बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन 3 खिलाड़ियों पर जो कप्तान के तौर पर बाबर आजम की जगह ले सकते हैं.
मोहम्मद रिजवान
इस रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे आगे चल रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तान के तौर पर मोहम्मद रिजवान ने 66.66 फीसदी मैच जीते हैं, जबकि इस लीग में बतौर कप्तान बाबर आजम को महज 36.36 फीसदी मैचों में जीत मिली है. बहरहाल, इस शानदार आंकड़ें की वजह से पाकिस्तानी मैनेजमेंट बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजवान पर दांव खेल सकता है.
शाहीन अफरीदी
वनडे वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को कप्तान गया, लेकिन महज कुछ दिनों बाद ही दोबारा बाबर आजम को कप्तानी मिल गई. शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को 4 हार का सामना करना पड़ा, लेकिन महज 1 जीत मिली. हालांकि, इसके बावजूद शाहीन अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार कप्तानी रिकॉर्ड की बदौलत दावेदार हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी ने 52.94 फीसदी मैच जीते हैं.
शादाब खान
मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के अलावा पाकिस्तानी मैनेजमेंट शादाब खान के नाम पर विचार कर सकती है. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में शादाब खान ने इस्लामाबाद यूनाईटेड की कप्तानी की है. शादाब खान ने 55 मैचों में कप्तान का जिम्मा संभाला है, जिसमें 56.36 फीसदी जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें-