तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. शाकिब और तमीम की चोट से जूझ रही बांग्लादेशी टीम ने एक नए चेहरे के मौका दिया है.
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए फजले महमूद को पहली बार 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. महमूद के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन भी वापसी करने में सफल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन की जगह टीम में शामिल किया गया है. तमीम और शाकिब चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.
तमीम को सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान लगी थी जबकि शाकिब अभी भी चोट से उबर रहे हैं.
मेजबान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को ढाका में, दूसरा 24 अक्टूबर को चटगांव में और तीसरा 26 अक्टूबर को ढाका में ही खेला जाएगा.
बांग्लादेश की टीम:
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, इमरुल कायेस, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, अरिफुल हक, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, नजमुल इस्लाम, रुबले हुसैन, अबु हैदर, मोहम्मद सैफुद्दीन, फजले महमूद.