Mohammad Shami New Car: शमी ने खरीदी 98 लाख की जगुआर, जानें क्या है इस लग्जरी कार की खासियत
Mohammad Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है. उन्होंने इस फ्री टाइम में अपने लिए एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है.
![Mohammad Shami New Car: शमी ने खरीदी 98 लाख की जगुआर, जानें क्या है इस लग्जरी कार की खासियत Mohammad Shami buys new Luxury Jaguar F Type Sports car Know specifications Mohammad Shami New Car: शमी ने खरीदी 98 लाख की जगुआर, जानें क्या है इस लग्जरी कार की खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/a87c598d87a6c359e8362967ec7510981658572681_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Shami Jaguar F Type: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की एक तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें वह एक लग्जरी कार की चाबी लेते हुए नजर आ रहे हैं. यह कार जगुआर एफ-टाइप ( Jaguar F Type) है, जिसकी एक्स शो रूम कीमत ही 98.13 लाख रुपये है. शमी ने हाल ही में इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार को खरीदा है.
जगुआर एफ-टाइप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये कार महज चंद सेंकड में तेज रफ्तार पकड़ लेती है. यह स्पोर्ट्स कार 3.7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. यह कार टू-सीटर है, जो 5000 सीसी के इंजन के साथ उपलब्ध है. इस कार में 8 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं.
शमी ने यह कार नई दिल्ली की शिवा मोटर्स से खरीदी है. शिवा मोटर्स के डायरेक्टर अमित गर्ग ने खुद उन्हें कार की चाबी सौंपी. अमित ने ही अपने लिंकडिन अकाउंट से शमी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. शमी ने इसके साथ ही अपनी साइन की हुई एक बॉल भी अमित को गिफ्ट की है.
बता दें कि मोहम्मद शमी को फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है. हाल ही में वह इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं. शमी फिलहाल जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया के लीड तेज गेंदबाज हैं. वह टेस्ट में 216 और वनडे में 152 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)