(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: मैक्ग्राथ की लिस्ट में जुड़ा मोहम्मद शमी का नाम, सेमीफाइनल में कर दिखाया कारनामा
Cricket World Cup 2023: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी करके ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि अपना नाम भी एक खास लिस्ट में शुमार करवा लिया.
ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराया, जिसमें भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों के साथ-साथ मोहम्मद शमी का खास योगदान रहा है. मोहम्मद शमी ने इस बड़े मैच में सिर्फ 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए, न्यूज़ीलैंड का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर कर दिया.
मोहम्मद शमी ने अपने इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, और उनमें से एक रिकॉर्ड यह भी है कि वर्ल्ड कप इतिहास में अभी तक किए गए पांंच सबसे अच्छे गेंदबाजी प्रदर्शन में अब मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल हो गया है. मोहम्मद शमी का यह प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का पांचवा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इस लिस्ट में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में सिर्फ 15 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे, वो आजतक वर्ल्ड कप का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है.
महान गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही एक पूर्व गेंदबाज का नाम शामिल है. उनका नाम एंटी बिकेल है, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में ही सिर्फ 20 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे. इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का है, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में 33 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विंस्टन डेविस का नाम है, जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में 51 रन खर्च करके 7 विकेट हासिल किए थे. इन 4 गेंदबाजों के बाद अब इस लिस्ट में भारत के मोहम्मद शमी का नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिर्फ 57 रन खर्च करके 7 बल्लेबाजों को आउट किया है.
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कीर्तिमान भी रच दिया है. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (19 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 17 पारी में 50 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है.ि