Rohit Sharma On Mohammad Shami: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है. वहीं इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीम जोरदार अभ्यास कर रही हैं. इस वर्ल्ड कप के शुरू होने के पहले सभी टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने बताया कि शमी फिलहाल कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह काफी पॉजिटिव हैं.
काफी पॉजिटिव हैं मोहम्मद शमी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की रिकवरी को लेकर बयान देते हुए कहा कि शमी 2-3 हफ्ते पहले कोविड के चपेट में आ गए थे. उसके बाद उन्हें एनसीए बुलाया गया, जहां उन्होंने पिछले 10 दिनों में कड़ी मेहनत की है. शमी अभी ब्रिस्बेन में है. हमारी टीम भी ब्रिस्बेन पहुंचेगी जिसके बाद वह टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे.
रोहित ने बताया कि शमी काफी पॉजिटिव हैं. उनकी रिकवरी भी अच्छी रही है. उन्होंने गेंदबाजी के 3-4 सेशन किए हैं. शमी के साथ सबकुछ अच्छा चल रहा है. हमने पिछले एक साल में प्लेयर्स मैनेजमेंट के लिए हर कोशिश की है पर इंजरी होती है. आपने देखा होगा कि जो भी टीम के स्कॉवड में शामिल हुआ उसने मैच खेला है.
बुमराह को करेंगे मिस
वहीं जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर होने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान हम जसप्रीत बुमराह को मिस करेंगे. उसने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उमने बुमराह के बैक को लेकर स्पेशलिस्ट से बात की थी पर उनका रिस्पॉन्स पॉजिटिव नहीं था. वर्ल्ड कप जरूरी है पर उसका करियर इससे भी ज्यादा जरूरी है. वह अभी सिर्फ 27-28 का है. हम उसे यहां खिलाने का रिस्क नहीं नहीं ले सकते थे. स्पेशलिस्ट ने भी हमसे यही बात कही थी.
रोहित ने यह भी कहा कि इंजरी खेल का हिस्सा है. अगर आप बहुत सारे मैच खेलते हैं तो इंजरी होगी. पिछले एक साल से हमारा फोकस बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर रहा है. आपने देखा होगा कि हमने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है जब भी उन्हें चांस मिला है.
यह भी पढ़ें: