India vs Pakistan: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं दोनों देशों के कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स इस मैच के लिए बड़ी बात कह रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारत-पाक मैच को लेकर एबीपी न्यूज पर बड़ा बयान दिया है. शाहिद अफरीदी ने बताया कि इस महामुकाबले में इंजरी से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी या शाहीन शाह अफरीदी में कौन ज्यादा दमदार प्रदर्शन करेगा.


मोहम्मद शमी या शाहीन कौन करेंगे दमदार प्रदर्शन
एबीपी न्यूज के शो विश्व विजेता में शाहिद अफरीदी ने कहा कि अगर पिछले कुछ समय से देखा जाए तो शाहीन शाह अफरीदी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उसने नए गेंद का इस्तेमाल बहुत बेहतर ढंग से किया है. वहीं मोहम्मद शमी को लेकर अफरीदी ने कहा कि शमी ने पास्ट में कुछ बेहतरीन स्पेल किए हैं. शमी और शाहीन दोनों को नई गेंद से बॉलिंग करना आता है. दोनों खिलाड़ी कमाल के हैं और दोनों अपनी टीम को बैलेंस रखेंगे. अब मैच के दिन ही पता चलेगा कि दोनों में से कौन बेहतर गेंदबाजी करेगा.  


वहीं शाहिद अफरीदी ने इस मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम से एक-एक फेवरेट खिलाड़ी का भी चयन किया है. शाहिद ने भारत की ओर से स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को चुना है. वहीं पाकिस्तान की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का चयन किया है.


कपिल ने बताया भारत की बल्लेबाजी या पाकिस्तान की गेंदबाजी कौन है मजबूत
एबीपी न्यूज के शो में पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कहा कि टी20 क्रिकेट में अभी हम बहुत कुछ सीख रहे हैं. प्लेयर्स भी सीख रहे हैं हम भी सीख रहे हैं. यह अभी इतनी मैच्योर क्रिकेट नहीं हुई है. क्योंकि तब्दिलियां बहुत ज्यादा है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि भारत की बल्लेबाजी मजबूत है या पाकिस्तान की गेंदबाजी.


यह भी पढ़ें:


Babar Azam PC: पाक कप्तान ने भारत के खिलाफ मैच के लिए किया प्लेइंग 11 का खुलासा, जानें क्या बोले बाबर आज़म


AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेल डेवोन कॉन्वे ने कोहली को पछाड़ा, बाबर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की