लॉकडाउन में इन्डोर क्रिकेट खेल रहे मोहम्मद शमी, गेंद के बजाए बल्लेबाजी में दिखा रहे अपना जलवा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लॉकडाउन के बीच अमरोहा में अपने गांव में रह रहे हैं और इस दौरान वो लगातार अपने स्तर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं. शमी ने अपनी ट्रेनिंग के वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.
कोरोनावायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट मैचों की फिलहाल वापसी नहीं हुई है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जरूर ट्रेनिंग शुरू की है लेकिन अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरू होने में वक्त है. ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर फिलहाल घर पर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसको देखकर लग रहा है कि शमी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी बैटिंग को सुधारने पर जोर दिया.
इन्डोर क्रिकेट में दिखाया बल्ले से दम
शमी ने शुक्रवार 29 मई को एक अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में शमी अपने घर के अंदर ही एक कमरे में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं. खास बात ये है कि शमी गेंदबाजी के बजाए बल्लेबाजी में हाथ आजमा रहे हैं.
इस वीडियो में शमी ज्यादातर फॉरवर्ड डिफेंस और ऑन साइड में फ्लिक करते हुए दिख रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में शमी अपनी बेहतरीन रिवर्स स्विंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखकर तो यही लग रहा है कि शमी अब बल्ले से भी टीम के लिए कमाल करना चाहते हैं.
शमी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “मुझे इन्डोर क्रिकेट के नियम बताओ.”
ट्रेनिंग में व्यस्त शमी
शमी इन दिनों अमरोहा में अपने गांव में वक्त बिता रहे हैं. शमी ने लॉकडाउन के दौरान अक्सर अपनी ट्रेनिंग के वीडियो भी पोस्ट किए. इस दौरान शमी खेतों में भागते दिखे, तो कभी अपने भाईयों और साथियों के साथ कसरत करते दिखे.
फिलहाल शमी समेत पूरी टीम इंडिया को एक साथ अपनी ट्रेनिंग शुरू करने का इंतजार है. बीसीसीआई ने अभी तक इसको लेकर कोई गाइडलाइन या योजना जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने ICC से कहा, इस साल T20 वर्ल्ड कप हो स्थगित, 2021 में मेजबानी के लिए तैयारः रिपोर्ट