Mohammad Shami Reaches Australia: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पहुंच चुकी है. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. मोहम्मद शमी हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं वह ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट भी पास किया था.


बुमराह को करेंगे रिप्लेस
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं. हालांकि इसका एलान अभी आधिकारिक रूप से नहीं किया गया है. पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह के जगह पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा.


शमीसिराज और शार्दुल में से एक को मिलेगा मौका
भारत के पास जसप्रीत बुमराह की जगह नए खिलाड़ी को चुनने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है और इसलिए टीम प्रबंधन इन तीनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस का आकलन करना चाहता है. सही समय पर आस्ट्रेलिया पहुंचने से उन्हें वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में भी मदद मिलेगी ताकि जब उनकी जरूरत पड़े तो वह खेलने के लिए तैयार रहें.


शमी अपने अनुभव के कारण टीम में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. वह 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' भी रहे. सिराज ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे. वहीं, शार्दुल ठाकुर अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण दावेदार हैं लेकिन उनके स्टैंडबाय सूची में ही रहने की संभावना है.


दीपक चाहर हुए वर्ल्ड कप से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्टैंड-बाय में शामिल दीपक चाहर  पीठ की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे. वह स्टैंड-बाय लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं. BCCI अधिकारी ने बताया है, 'दीपक को फिट होने में अभी कुछ समय लगेगा. उनका पीठ दर्द फिर से उभर आया है. बता दें कि दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे. इसके बाद पीठ दर्द के कारण वह वनडे सीरीज से बाहर कर दिए गए थे. वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


बीसीसीआई अध्यक्ष पद की रेस से बाहर होने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब और बड़ा काम करने पर रहेगा ध्यान


T20 World Cup: दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारत को मिली करारी हार, राहुल की पारी पर फिरा पानी