Mohammed Shami: 'जलने वाले बहुत...', मोहम्मद शमी ने क्यों कहा ऐसा? 'बुरे वक्त' और मेंटल हेल्थ पर भी खुलकर बोले
Mohammad Shami Interview: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर के बारे में बात की, और बताया कि कैसे उन्होंने अपने आपको वहां से आगे बढ़ाया है.
![Mohammed Shami: 'जलने वाले बहुत...', मोहम्मद शमी ने क्यों कहा ऐसा? 'बुरे वक्त' और मेंटल हेल्थ पर भी खुलकर बोले Mohammad Shami told about his Mental Conditions in his bad days after world cup 2023 Mohammed Shami: 'जलने वाले बहुत...', मोहम्मद शमी ने क्यों कहा ऐसा? 'बुरे वक्त' और मेंटल हेल्थ पर भी खुलकर बोले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/7936dd3e3201a9939bbea3530290e91a1700896856760344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम विश्व विजेता नहीं बन पाई, लेकिन टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, सबसे अच्छे प्रदर्शन की बात करें तो बल्ले से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए, और गेंद से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में शुरू के 4 मैच नहीं खेले थे, लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा चटकाने में कमायाबी हासिल की. उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट हासिल किए.
शमी ने बताई निजी जिंदगी की कहानी
मोहम्मद शमी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया से लेकर टीवी मीडिया तक में उनकी खूब चर्चाएं हो रही है. मोहम्मद शमी ने प्यूमा के यूट्यूब चैनल को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपने उस बुरे दौर के बारे में बताया, जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. शमी पर हत्या की कोशिश करने, शादी के बावजूद दूसरे लड़कियों से संबंध रखने के भी आरोप लगाए थे. इस कारण शमी को अपने निजी जीवन के शायद सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा था.
शमी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उस बुरे दौर के बारे में बताया कि, "शुरू तो बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरे परिवार में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, कोई झमेला नहीं. हमारा परिवार बहुत साधारण है. वह काफी मुश्किल वक्त था, काफी तनावपूर्ण था. शमी ने आगे कहा कि, अगर आप झूठे हो तो आप भागोगे, आपको पता है, अगर आपको लगता है कि आप गलत तो तो आप आंख ही नहीं मिलाओगे. मैंने बोला ठीक है और लगाने दो भाई. जो सच है वो मिल जाएगा आपको. मैंने बोला कहां बुलाना है, मुझे कहां आना है. सारी चीजें देख ली."
मैं क्यों खुद को रोकूं: मोहम्मद शमी
भारत के इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि, "शुरू के 4-6 दिन तो मैं बहुत परेशान रहा था. मेरे परिवार ने मेरी मदद की. मुझे लगा था कि अब शुरू से शुरुआत करनी पड़ेगी. जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. आप हमेशा सामने वाले इंसान को अपनी बात समझा नहीं सकते. जब आप चीजों को ठीक करने की कोशिश करते हो तो उल्टा होता जाता है. मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, ना मैंने देखा कि मर्डर करके भाग गए या किसी को मार डाला. मैंने कभी ऐसा किसी के भी साथ नहीं किया. मुझे पर जो इल्जाम लगाए है गए, वो सभी झूठे थे, तो मैं खुद अपने आप को क्यों रोकूं."
तीनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारत के इस गेंदबाज ने आगे बताया कि, "उसके बाद मेरा एक्सीडेंट भी हो गया था, तो वो पूरा दौर मेरे लिए काफी बुरा रहा था. मैं भागा नहीं. मेरा परिवार मेरे साथ था. लोगों को जो कहना है, वो कहते रहेंगे. मैं अपने आप को आगे बढ़ने से क्यों रोकूं. आज की दुनिया ऐसी हो गई कि आप थोड़े भी सफल हो तो आपको खींचने वाले लोग ज्यादा होंगे, और सपोर्ट देने वाले कम. जलने वाले ग्रुप ज्यादा बड़े हैं. मुझे नहीं लगता किसी के जलने से कोई फर्क पड़ता है, या फिर बोलने पर."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)