Mohammad Siraj Bowling: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 से पहले मोहम्मद सिराज के रूप में एक शानदार तेज गेंदबाज मिल चुका है. सिराज का प्रदर्शन पिछले एक साल में काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को बुमराह की कमी भी महसूस नहीं होने दी है. वहीं गेंदबाजों की रैकिंग में भी सिराज ने लंबी छलांग लगाई है और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.


बुमराह की कमी नहीं होने दी महसूस
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि बुमराह की कमी कोई पूरा नहीं कर पाएगा. पर मोहम्मद सिराज ने लगातार भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा. उन्होंने वनडे में पावरप्ले औऱ अंत के ओवर्स में न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि कई बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा. सिराज के इसी कमाल के परफॉर्मेंस से टीम इंडिया को बुमराह की कमी महसूस नहीं हुई.


2022 में वनडे में झटके सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद सिराज भारत की ओर से वनडे में पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने पिछले साल भारत के लए 14 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किया था. वहीं सिराज के 2022 से अब तक वनडे के पहले 10 ओवर के 18 पारियों में 23 विकेट ले चुके हैं. सिराज के अलावा यह कमाल कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका है. वहीं वह इस दौरान काफी किफायती भी रहे हैं. सिराज का इस दौरान 3.9 का इकॉनमी रहा है.


सिराज को उनके इस शानदार बॉलिंग का फायदा उनके रैकिंग में भी हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ पिछले वनडे सीरीज में उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किया था. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें 15 स्थान का फायदा हुआ और वो अब 685 रेटिंग प्वाइंट के साथ आईसीसी गेंदबाजी रैकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: टीम इंडिया के 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा, तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड