Shane Watson on Jasprit Bumrah Replacement: टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) करीब आ गया है. लेकिन टीम इंडिया की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर होने से बड़ा झटका लगा है.


वहीं उनकी चोट उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर कर सकती है. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इसी चर्चा के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शेन वाटसन ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद सिराज का नाम टीम इंडिया को सुझाया है.


मोहम्मद सिराज कर सकते हैं बुमराह को रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शेन वाटसन का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए. वाटसन ने कहा कि भारत के पास निश्चित ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं पर उसकी सबसे बड़ी परेशानी उसकी तेज गेंदबाजी है. उन्होंने कहा कि बुमराह के बिना क्या भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आखिरी के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.


वाटसन ने कहा कि बुमराह अगर टी20 वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम को ऐसा गेंदबाज चाहिए जो 140 किमी की रफ्तार से तेज गेंदबाजी कर सके. ऐसे में यह चिंता का विषय है और अगर बुमराह नहीं होते हैं तो फिर सिराज एक अच्छा ऑप्शन भारतीय टीम के लिए बन सकते हैं.


केएल राहुल को लेकर भी दिया बड़ा बयान
केएल राहुल (KL Rahul) के स्ट्राइक रेट के बारे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने बताया कि उन्हें अपने खेल को आक्रमक रूप प्रदान करना चाहिए. वॉटसन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “केएल राहुल मेरे फेवरेट बल्लेबाज़ हैं. केएल राहुल को खेलते हुए देखना मुझे बेहद पसंद है. मेरे हिसाब से केएल राहुल अपना बेस्ट जब दे पाता हैं, जब वो आक्रमक रूप अपना कर बल्लेबाज़ी करते हैं. वह खेल को तो आगे बढ़ाता हैं, लेकिन उस पर नियंत्रण करने की कोशिश नहीं करते हैं.


यह भी पढ़ें:


Video: बीच मैच में यूसुफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हुई तीखी बहस, हाथापाई की आई नौबत, देखें यहां


PAK vs ENG: धीमी बल्लेबाजी करने वाले खुशदिल शाह के खिलाफ लाइव मैच में लगे शर्मनाक नारे, सामने आया वीडियो