Most Wicket In ODI: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेल रही है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मेजबान टीम को शुरूआती झटके दिए. मोहम्मद सिराज ओपनर अनामुल हक को आउट करने के बाद इस साल भारत के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद सिराज इस साल अब तक 23 विकेट ले चुके हैं. वहीं, युजवेन्द्र चहल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. युजवेन्द्र चहल ने साल 2022 में अब तक 21 विकेट अपने नाम किए हैं.
इस साल वनडे मैचों में अब तक 23 विकेट ले चुके हैं सिराज
आंकड़े बताते हैं कि मोहम्मद सिराज ने साल 2022 में अब तक 14 मैचों में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए हैं. जबकि युजवेन्द्र चहल 21 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे जबकि शार्दुल ठाकुर चौथे नंबर पर हैं. प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने 19-19 विकेट झटके हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर ने 15 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं. इस तरह साल 2022 में मोहम्मद सिराज के अलावा युजवेन्द्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-4 गेंदबाज हैं.
पहले वनडे मैच में सिराज ने 3 विकेट झटके थे
बहरहाल, मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म जारी है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में मोहम्मद सिराज ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया था. हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की. भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. अगर टीम इंडिया दूसरा वनडे मैच हारती है तो सीरीज हार जाएगी. जबकि मेजबान बांग्लादेश की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी.
ये भी पढ़ें-