IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला गया. शायद आपने गौर ना किया हो, लेकिन भारत और श्रीलंका की टीम में एक ही नाम के 2 खिलाड़ी खेल रहे हैं. टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज हैं, जो हमेशा श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते आए हैं. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में भी मोहम्मद शिराज (Mohamed Shiraz) मौजूद हैं. हालांकि उनके नामों की स्पेलिंग अलग है, लेकिन बोलने में दोनों का नाम एक जैसा है. मोहम्मद शिराज 29 वर्षीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ इस मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है.
मोहम्मद सिराज नाम को लेकर कंफ्यूजन इसलिए पैदा हो रहा है क्योंकि भारत और श्रीलंका, दोनों टीमों में इसी नाम का खिलाड़ी खेल रहा है. उनके बीच यह भी एक समानता है कि दोनों ही खिलाड़ी दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. एक तरफ सिराज ने 2019 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट डेब्यू किया था, जिसके बाद वो 68 विकेट चटका चुके हैं. दूसरी ओर श्रीलंका के मोहम्मद शिराज डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और उसी के चलते उन्हें भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला है.
श्रीलंका के मोहम्मद शिराज की कहानी?
मोहम्मद शिराज को श्रीलंकाई स्क्वाड में मथीशा पथिराना से रिप्लेस किया गया है, जिन्हें चोट के कारण सीरीज से नाम वापस लेना पड़ा था. हालांकि शिराज का ऑफिशियल डेब्यू अब हुआ है, लेकिन उन्हें कई साल पहले श्रीलंकाई टीम में डेब्यू का अवसर मिला था. 2019 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में जगह मिली थी लेकिन तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. शिराज ने 49 फर्स्ट-क्लास मैचों में 125 विकेट लेने के अलावा 383 रन भी बनाए हैं. वहीं लिस्ट-ए करियर में उनका गेंदबाजी रिकॉर्ड लाजवाब है. लिस्ट-ए करियर में उनके नाम 47 मैचों में 80 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें: