Mohammad Siraj: मोहम्मद सिराज का काउंटी चैंपियनशिप में शानदार डेब्यू, पहले मैच में झटके 5 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना काउंटी चैंपियनशिप डेब्यू किया. भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में वारविकशायर के लिए समरसेट के खिलाफ 5 विकेट झटके.
Mohammad Siraj In County Championship: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की भारतीय टीम में वापसी हुई है. जबकि एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है. इस टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. हालांकि, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.
काउंटी चैंपियनशिप में मोहम्मद सिराज का शानदार डेब्यू
वहीं, इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार डेब्यू किया है. दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने वारविकशायर के लिए समरसेट के खिलाफ 5 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे समरसेट पहली पारी में महज 219 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने 24 ओवर गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने 24 ओवर में 82 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. उन्होंने पाकिस्तान के इमाम उल हक को अपना पहला शिकार बनाया.
मोहम्मद सिराज ने अपने पहले काउंटी मैच में 5 खिलाड़ियों को किया आउट
मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के इमाम उल हक को आउट करने के बाद जॉर्ज बार्टलेट और जेम्स रेव को पवैलियन भेजकर समरसेट की कमर तोड़ दी. इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज ने लुईस ग्रेगरी को आउट किया. समरसेट के बल्लेबाज लुईस ग्रेगरी ने 60 रनों की पारी खेली. मोहम्मद सिराज भारत के लिए अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 30.77 की औसत से 40 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज टेस्ट मैचों में अब तक 1 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में 73 रन देकर 5 कंगारू खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया था.
ये भी पढ़ें-