Virat Kohli के खराब फॉर्म पर पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- दबाव में है यह खिलाड़ी
Virat Kohli: विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी कोहली सस्ते में आउट हो गए. अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोहली पर बड़ा बयान दिया है.
Mohammad Yousuf On Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का फ्लॉप शो जारी है. इग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के अलावा टी20 और वनडे सीरीज में भी इस दिग्गज खिलाड़ी का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. बहरहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके विराट कोहली लगातार पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं, लेकिन इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.
'विराट कोहली पर दबाब बढ़ रहा है'
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन लोग जिस तरह से इस खिलाड़ी के बारे में लगातार बात कर रहे हैं, उससे दबाव और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जब हम विराट कोहली के रिकार्ड को देखते हैं, तो इस बात में कोई दो राय नहीं कि वह आज के समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है.
'मौजूदा वक्त में विराट कोहली बेस्ट'
मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) जिस खराब दौर से गुजर रहे हैं, एक क्रिकेटर के तौर पर यह होता है, लेकिन विराट कोहली लंबे वक्त से खराब का शिकार हो रहे हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा मानना कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद विराट कोहली सबसे खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने 70 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाए हैं, जिसमें 27 शतक टेस्ट क्रिकेट में है. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मैनचेस्टर में बुरी तरह हराया, सीरीज पर किया कब्जा