Mohammed Amir On IPL: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को साल 2024 में ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जाएगा, तो क्या वह इसके बाद आईपीएल में खेलते नजर आएंगे? दरअसल, मोहम्मद आमिर ने ब्रिटिश नागरिक और वकील नरजिस खान से साल 2016 में शादी की थी. मोहम्मद आमिर साल 2020 से इंग्लैंड में रह रहे हैं. ब्रिटिश पासपोर्ट के लिए ब्रिटेन में 4 साल रहना जरूरी होता है. मोहम्मद आमिर अगले साल ब्रिटेन में 4 साल पूरे कर लेंगे. इसके बाद इस पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जाएगा. तो क्या इसके बाद वह आईपीएल में खेलेंगे?


आईपीएल खेलने पर मोहम्मद आमिर ने क्या कहा?


इस सवाल के जवाब में मोहम्मद आमिर ने कहा कि अभी इसमें 1 साल का वक्त बचा हुआ है. उस वक्त क्या हालात होंगे, अभी कह नहीं सकते... हालांकि, मैं लगातार आगे बढ़ रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि 1 साल बाद कहां रहूंगा, कोई अपना भविष्य नहीं जानता... एक बार पासपोर्ट मिल जाने के बाद निश्चित तौर पर बेहतर मौके की तलाश करूंगा. हालांकि, मोहम्मद आमिर ने साफ तौर पर कहा कि ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. वह कहते हैं कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं. अगर भविष्य में पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका मिला, तो इसके लिए तैयार हूं.


'अगर अल्लाह ने चाहा तो पाकिस्तान के लिए दोबारा जरूर खेलूंगा'


मोहम्मद आमिर ने कहा अगर अल्लाह ने चाहा तो पाकिस्तान के लिए दोबारा जरूर खेलूंगा. दरअसल, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद रमीज राजा को पीसीबी चैयरमैन पद से हटा दिया गया. रमजी राजा के पीसीबी चैयरमैन पद से हटने के बाद मोहम्मद आमिर की वापसी के कयास लग रहे हैं. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद वह आईपीएल में खेल सकते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल के पहले सीजन यानि साल 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.


ये भी पढ़ें-


ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप के लिए सौरव गांगुली ने इस स्पिनर को बताया अहम, IPL में दिग्गज बल्लेबाजों को किया है परेशान


Top-5 Batsman: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क टेलर ने चुने पिछले 50 सालों के टॉप-5 खिलाड़ी, जानें किसे-किसे किया शामिल