जिस बल्ले से Mohammad Azharuddin ने टेस्ट में बनाया था World Record, एक बार फिर थामा वही बैट
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने ऐतिहासिक बल्ले को फिर पकड़ा जिससे उन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा था. अजहरूद्दीन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा है.
![जिस बल्ले से Mohammad Azharuddin ने टेस्ट में बनाया था World Record, एक बार फिर थामा वही बैट Mohammed Azharuddin Reunites With Record Breaking Historic Bat share photo जिस बल्ले से Mohammad Azharuddin ने टेस्ट में बनाया था World Record, एक बार फिर थामा वही बैट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/408a940fc6a93b52c373f18a08064544_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने ऐतिहासिक बल्ले को फिर पकड़ा जिससे उन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा था. अजहरूद्दीन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा है.
अजरूद्दीन ने बल्ले को पकड़े अपनी तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "इस बल्ले से मैंने 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले तीन टेस्ट में शतक जड़ विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उस सीजन में मैंने इस बल्ले से 800 से ज्यादा रन बनाए थे और इसका चयन मेरे दादाजी ने किया था."
With this bat, I made a world record of three consecutive hundreds in my first three tests against England in 84-85.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) May 22, 2021
In a season I scored more than 800 runs with this very bat, chosen by my grandfather. #FondMemories pic.twitter.com/ci8dkc5tzz
पूर्व बल्लेबाज ने भारत के लिए 99 टेस्ट खेले जिसमें 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. 58 वर्षीय अजहरूद्दीन ने इसके साथ ही 1992 विश्व कप में पहनी भारतीय जर्सी को भी पहना. अजहरूद्दीन ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में दिसंबर 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में हुए तीसरे टेस्ट से डेब्यू किया था. अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 110, चेन्नई में हुए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और पांचवां टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि चौथा मैच इंग्लैंड ने जीता था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)