Ranji Trophy 2024: मोहम्मद शमी के भाई कैफ ने मचाया कोहराम, बंगाल के गेंदबाजों ने यूपी को 60 रनों पर किया ढेर
Mohammed Kaif: मोहम्मद शमी के बाद मोहम्मद कैफ रणजी ट्रॉफी में बंगाल का हिस्सा हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए 4 विकेट लिए.
![Ranji Trophy 2024: मोहम्मद शमी के भाई कैफ ने मचाया कोहराम, बंगाल के गेंदबाजों ने यूपी को 60 रनों पर किया ढेर Mohammed Kaif 4 wickets for Bengal against uttar pradesh Ranji trophy 2024 mohammed shami brother Ranji Trophy 2024: मोहम्मद शमी के भाई कैफ ने मचाया कोहराम, बंगाल के गेंदबाजों ने यूपी को 60 रनों पर किया ढेर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/d5fd4da66000a5a770a1dcac9e09198d1705070670901344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Kaif Uttar Pradesh vs Bengal: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ है. बंगाल ने मोहम्मद कैफ को टीम का हिस्सा बनाया है. वे प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हैं. कैफ टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी के भाई है. कैफ ने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. बंगाल के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम महज 60 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.
उत्तर प्रदेश की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान आर्यन जुयाल और समर्थ सिंह ओपनिंग करने आए. आर्यन 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिंधु जायसवाल ने आउट किया. इसके बाद बंगाल को दूसरा विकेट कैफ ने दिलाया. कैफ ने समर्थ को शिकार बनाया. समर्थ ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए. कैफ ने इसके बाद सौरभ कुमार, भुवनेश्वर कुमार और अंकित राजपूत को आउट किया.
कैफ ने इस मुकाबले में 5.5 ओवरों में महज 14 रन दिए. इसके साथ ही 4 विकेट झटके. कैफ अपनी घातक बॉलिंग की वजह से चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने इसी साल डेब्यू किया है. कैफ इससे पहले लिस्ट ए के 9 मैच खेल चुके हैं. इसमें 12 विकेट लिए हैं.
बता दें कि यूपी के बाद बंगाल की टीम बैटिंग करने मैदान पर उतरी. उसने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए. सौरव पॉल 13 रन बनाकर आउट हुए. सुदीप कुमार खाता तक नहीं खोल सके. कप्तान मनोज तिवारी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अभिषेक पोरेल 12 रन बनाकर आउट हुए. यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: अक्षर पटेल को मिल गया है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट? पढ़ें सुरेश रैना ने क्या किया दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)