Mohammed Kaif On AUS vs SA: वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में आमने-सामने है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बेहद धीमी आगाज किया. पहले 7 ओवर में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज महज 8 रन बना सके. जबकि दोनों ओपनर पवैलियन लौट गए. यह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल इतिहास की सबसे धीमी शुरूआत है.


फिलहाल, बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन है. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा के अलावा क्विंटन डीकॉक, एडन मार्करम और रासी वान डुर डुसैन आउट हो चुके हैं.


'रोहित शर्मा इससे ज्यादा रन तो पहले ही ओवर में बना लेते हैं...'


वहीं, साउथ अफ्रीका की धीमी शुरूआत पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मोहम्मद कैफ ने कहा कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 8 ओवर में महज 8 रन बना सके, लेकिन रोहित शर्मा इससे ज्यादा रन तो पहले ही ओवर में बना लेते हैं. दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे. साथ ही पहले 8 ओवर में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 9 रन जोड़ सके.


भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की


इससे पहले बुधवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया. बहरहाल, आज कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच की विनर टीम भारत के खिलाफ फाइनल में होगी. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर के एक और महारिकॉर्ड की खैर नहीं, विराट कोहली नामुमकिन को कर दिखाएंगे मुमकिन


Virat Kohli: "कोहली अब किंग नहीं सम्राट हैं", विराट के 50 शतक के बाद वसीम अकरम समेत पाकिस्तानी दिग्गजों ने किया ऐलान