IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. मगर इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर टी20 विश्व कप 2024 का खुमार छाया हुआ है. ऐसे में 9 जून को भारत-पाकिस्तान मैच का दुनिया भर में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. 2021 में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को भारत पर जीत मिली थी. उस समय टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शर्मिंदगी भरी हार झेलनी पड़ी थी. अब पाक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने उस मैच को याद किया और बताया कि कैसे रमीज राजा ने पूरी टीम के अंदर उत्साह भरा था.


मोहम्मद रिज़वान ने बताया, "हमने उससे पहले वर्ल्ड कप में कभी भारत को नहीं हराया था. रमीज राजा हमारे पास आए और कहा कि हमें टीम इंडिया को हराना होगा. वो वर्ल्ड कप से बहुत पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बन चुके थे और तभी से उन्होंने टीम की मानसिकता को बदलने के प्रयास शुरू कर दिए थे. जैसे ही वर्ल्ड कप पास आया, उन्होंने हमसे कहा, 'चाहे तुम ट्रॉफी जीतो या ना, लेकिन किसी हाल में भारत से नहीं हारना.' वो कहते थे कि दबाव में नहीं आना, लेकिन उसके बाद हम पर दबाव डालते थे."


'भारत-पाकिस्तान मैच में होता है दबाव'


मोहम्मद रिज़वान 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे थे. उन्होंने बताया कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हमेशा दबाव होता है. रिज़वान के अनुसार चाहे लोग टूर्नामेंट के सभी मैचों को ना देख रहे हों, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच पर सबकी नजरें गढ़ी रहती हैं. उस समय मैथ्यू हेडन पाक टीम के कोच थे, जिन्होंने रिज़वान और कप्तान बाबर आजम के कंधों पर हाथ रखकर पूछा था कि वो भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं. यानी हेडन भी इस महमुकाबले के दबाव से भलीभांति वाकिफ थे.


2021 में भारत-पाक मैच में क्या हुआ?


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप 2 के मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खो कर 151 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 49 गेंद में 57 और ऋषभ पंत ने 30 गेंद में 39 रन बनाए थे. इनके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था. पाकिस्तान जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के आगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज भी बेबस नजर आए. बाबर आजम ने 68 रन और रिज़वान ने 79 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.


यह भी पढ़ें:


93 करोड़ की प्राइज़ मनी, टी20 वर्ल्ड कप के विजेता पर होगी पैसों की बारिश; कोई नहीं लौटेगा खाली हाथ