Video: आईसीसी नियमों के खिलाफ कप्तान के बदले मोहम्मद रिजवान ने लिया रिव्यू! सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Mohammed Rizwan Viral Video: सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.

PAK vs NZ 3rd Day: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. बहरहाल, कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक अजीब नाजारा देखने को मिला. दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के मैदान से बाहर जाने पर उप-कप्तान सरफराज अहमद कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सरफराज अहमद के कप्तान होने के बावजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान कप्तान की तरह फैसले ले रहे थे. जबकि मोहम्मद रिजवान अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर टीम का कप्तान मैदान पर नहीं है तो उप-कप्तान को यह जिम्मेदारी मिलती है, लेकिन अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद रिजवान कप्तान की तरह फैसले ले रहे थे. दरअसल, पाकिस्तान के गेंदबाज नऊमन अली गेंदबाजी कर रहे थे, नऊमन अली की गेंद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ड्वोन कॉन्वे के पैड पर लगी. जिसके बाद सरफराज खान की बजाय मोहम्मद रिजवान ने रिव्यू लेने का फैसला किया. हालांकि, मोहम्मद रिजवान का रिव्यू लेने का फैसला सही साबित हुआ. न्यूजीलैंड के ओपनर ड्वेन कॉन्वे को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया.
Rewarded for the tight lines maintained this morning ☝️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 28, 2022
Excellent review 👏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/jejexv1v7n
ऐसा रहा तीसरे दिन का हाल
बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 440 रन बनाए. फिलहाल, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ईश सोढ़ी क्रीज पर हैं. केन विलियमसन 104 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, ईश सोढ़ी 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम ने शानदार शतकीय पारी खेली. टॉम लेथम 191 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

