Mohammed Rizwan On Indian Cricket Team: बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का दौर जारी है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और भारतीय टीम के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज किया है. ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि केएल राहुल सूर्यकुमार यादव सबका स्वागत है. जो खिलाड़ी पाकिस्तान आएंगे हम वेलकम करेंगे, लेकिन यह हमारा फैसला नहीं है, यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का फैसला है.
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जो फैसला करेगी, हम उम्मीद करते हैं कि तमाम मसलों को सुलझा लिया जाएगा, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जरूर आएंगे. अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान आएंगे तो हम तहे दिल से वेलकम करेंगे. मोहम्मद रिजवान का बयान उस वक्त आया है, जब सोशल मीडिया पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आते? इस सवाल के जवाब में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अरे भैया, हमारे हाथ में थोड़े है.
वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जावेद मियांदाद तलवार लहराते हुए कहते हैं, “बैट से छक्का मारा था, अब यह चलेगा.” साथ में खड़ा एक व्यक्ति कहता है, “बल्ला भी तेज था और तलवार भी तेज है.” इसके बाद जावेद मियांदाद कहते हैं, “बैट से छक्का मार सकता हूं तो क्या मैं काट नहीं सकता.” इतना ही नहीं, वह कश्मीर पर भी बयान देते हैं, जो भारतीय फैंस को नाखुश कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: जब पर्थ में मोहम्मद शमी ने कंगारूओं की तोड़ी थी कमर, डाला अपने करियर का बेस्ट स्पेल