Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फॉर्म में हैं. वे बॉलिंग में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. शमी ने अब बैटिंग में भी दम दिखाया है. शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले प्री क्वार्टर फाइनल में विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने बंगाल के लिए नाबाद 32 रन बनाए. इस दौरान छक्के और चौके भी लगाए. शमी की पारी के दम पर बंगाल ने चंडीगढ़ को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया.
बंगाल की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. उसने चंडीगढ़ के खिलाफ पहले प्री क्वार्टर फाइनल में 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. इस दौरान ओपनर करण लाल ने 33 रन बनाए. करण ने 1 चौका और 2 छक्के लगाए. ऋतिक चटर्जी ने 12 गेंदों में 28 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. प्रदीप्ता प्रामाणिक ने 30 रनों की पारी खेली.
शमी ने आखिरी ओवर में की विस्फोटक बैटिंग -
शमी बंगाल के लिए नंबर 10 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों की खूब धुलाई की. शमी ने 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए. शमी की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने आखिरी ओवर में 18 रन बनाए. शमी ने संदीप शर्मा के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद चौथी गेंद पर दो रन लिए. वहीं पांचवीं गेंद पर फिर छक्का जड़ दिया. शमी ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया. इस तरह बंगाल के लिए आखिरी ओवर में 18 रन बनाए.
बंगाल ने जीते थे लगातार तीन मैच -
बंगाल ने प्री क्वार्टर फाइनल से पहले लगातार तीन मैच जीते थे. उसने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था. वहीं बिहार को 9 विकेट से मात दी थी. जबकि मेघालय को 6 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें: Venkatesh Iyer PhD IPL 2025: KKR के सबसे महंगे खिलाड़ी के नाम के आगे लगेगा डॉक्टर, शुरू कर दी है पढ़ाई