कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि अगर बंगाल के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी फिट होते हैं तो वह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्राथमिकता हैं. गांगुली ने अपने इस बयान के पीछे शमी के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किए गए प्रदर्शन का हवाला दिया है.
गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच से इतर कहा, "शमी ने कल के मैच में शानदार प्रदर्शन किया. जिस गेंद पर डेविड वॉर्नर आउट हुए वह शानदार थी."
उन्होंने कहा, "अगर वह फिट होते हैं तो टीम की प्राथमिकता हैं. उनको लेकर कोई संशय नहीं है."
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर और केन विलियमसन के दो अहम विकेट लिए थे और चार ओवरों में 36 रन दिए थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
गांगुली ने कहा कि भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पर संशय है लेकिन अगर भारतीय टीम हिस्सा लेती है तो नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर चुना जाना चाहिए.
गांगुली ने कहा, "गंभीर शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए उन्हें बाहर रखना अच्छा नहीं होगा. इस समय लोकेश राहुल भी चयन के लिए मौजूद नहीं हैं."
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस आईपीएल में खराब प्रदर्शन पर गांगुली ने कहा, "उन्होंने शुरुआत में ही लय खो दी थी. इसके बाद खेल के इस प्रारूप में वापसी करना मुश्किल होता है. आपके पास ज्यादा समय नहीं होता."
उन्होंने कहा, "उनके कुछ मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में नहीं खेले थे. टीम में बड़े नामों का होना हमेशा इस बात की गांरटी नहीं देता कि आप अच्छा करेंगे."
शमी फिट होते हैं तो वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्राथमिक विकल्प: सौरव गांगुली
ABP News Bureau
Updated at:
04 May 2017 09:55 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -